कोतवाली पुलिस ने
फतेहपुर शेखावाटी [ बाबूलाल सैनी ] कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है अक्टूबर 2018 को फतेहपुर के रिंकू बियानी पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व में घटना में शामिल अपराधी रणवीर उर्फ मामा राजेंद्र उर्फ गांधी व महेश जालेऊ, कुलदीप सिंह को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया था तथा कुख्यात बदमाश राहुल स्वामी रीणू घटना के बाद से फरार चल रहा था। अपराध की घटनाओं की गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेंद्र शर्मा पुलिस अधिकारी फतेहपुर ओम प्रकाश किलानिया के निर्देशन में शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने टीम का गठन किया टीम के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी राहुल स्वामी पुत्र चेतन राम जाति स्वामी उम्र 26 साल निवासी थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर को 17 दिसंबर को दबिश देकर चूरु से गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी उदय सिंह यादव द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो मुलजिम ने रिंकू बियानी के घर पर फायरिंग करना स्वीकार किया व वारदात में काम में लिए गए हथियार एवं देसी कट्टा जो अपने घर में छुपा रखा था बरामद करवाया। कुख्यात अपराधी राहुल स्वामी के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर मामले दर्ज है जिसमें लक्ष्मणगढ़ इलाके में रोरू छोटी गांव में सुमेर सिंह हत्याकांड, नेछवा थाना इलाका ने 80 लाख रुपए की लूट व मौलासर नागौर में सुनार से लाखों रुपए की लूट तथा थाना सदर फतेहपुर में हत्या के प्रयास के प्रकरण में शामिल होना स्वीकार किया है। अभी तक वांछित चल रहा राहुल स्वामी सरदारशहर के भीमराज सरपंच हत्याकांड में शामिल रहा है जिसने दिलीप फौगा के साथ मादक पदार्थ की तस्करी भी स्वीकार किया है ।