ताजा खबरसीकर

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का किया गया आयोजन

खंडेला सहशिक्षा महाविद्यालय में

खण्डेला,[अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खंडेला में कांवट रोड पर स्थित खंडेला सहशिक्षा महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ मां भारती की फोटो के सामने दीप पप्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सीताराम सैनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार का एक विशिष्ट कार्यक्रम है। भारत सरकार के खेल और युवा मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम की रूपरेखा मंत्रालय द्वारा ही आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को भारत सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी द्वारा राजकीय और सामुदायिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता को अधिक से अधिक बढ़ा सके। साथ ही समाज अनेक समस्याओं एवं दोष है जिनको दूर करने के लिए युवा आगे आ सके। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में इस योजना का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक हरनाथ सैनी ने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानने का संदेश दिया।संभागियों ने महाविद्यालय में श्रमदान करके स्वच्छता का संदेश भी दिया । राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शनिवार से शुक्रवार तक आयोजित होगा । शिविर के प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हरनाथ सैनी, सीताराम सैनी ,पूजा शर्मा ,श्वेता शर्मा, अनिल,अभय ,महेश सैनी,सुनील कटारिया और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button