प्रशासन गांवों के संग शिविर एवं महंगाई राहत कैंप का आमजन को मिल रहा भरपूर लाभ, बोबासर बीदावतान के शिविर में दिव्यांग हरिराम को मिला 6 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का लाभ
चूरू, राज्य सरकार की अभिनव पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग शिविरों का भरपूर लाभ ग्रामीण उठा रहे हैं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के कुशल मार्गदर्शन में जिले के अधिकारी, कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ लोगों को कैंपों का लाभ दे रहे हैं। शुक्रवार को सुजानगढ़ ब्लॉक के बोबासर बीदावतान में हुआ कैंप सरोज कंवर के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ। पालनहार लाभार्थी सरोज के पालनहार में बकाया 15 हजार रुपए की स्वीकृति तत्काल मिली, वहीं उसका महंगाई राहत कैंप में 8 योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन भी हुआ।
कैंप में आई सरोज कंवर ने जब पालनहार योजना में बकाया पैसे के बारे में बताया तो एसडीएम मूलचंद लूणियां ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल बकाया राशि की स्वीकृति के निर्देश दिए। आवश्यक कार्यवाही के बाद सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल ने सरोज कंवर के 2 बच्चों की बकाया 15000 रुपए राशि की स्वीकृति निकलवाई। इसके अलावा सरोज कंवर ने महंगाई राहत कैंप में भी 8 योजनाओं का लाभ लेने के लिये रजिस्ट्रेशन करवाया। पालनहार की स्वीकृति पाकर सरोज कंवर के चेहरे पर खुशी एवं कृतज्ञता देखते ही बनती थी। कैंप में आए विधायक मनोज मेघवाल ने भी प्रशासन की संवेदनशीलता की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार लोगों को वास्तव में कैंंपों का लाभ मिल रहा है।
इसी प्रकार कैंप में आए दिव्यांग हरिराम से स्कूटी के लिए आवेदन करवाया गया। हरिराम को कैंप में 8 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का लाभ मिला। इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, घरेलू बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महानरेगा आदि शामिल हैं ।