ताजा खबरसीकर

जिले में पेयजल की शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें – जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से की प्रगति की समीक्षा

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कृषि अनुदान भुगतान,प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान, महंगाई राहत कैंप,पेंशन वेरिफिकेशन, लोक कलाकारों का रजिस्ट्रेशन,181,सम्पर्क पर लम्बित प्रकरण,दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करना,लाईटस सॉफ्टवेयर,निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण लंबित बिन्दुओं पर समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की पेंशन और पालनहार योजना का लाभ देने के लिए जिले में जरूरतमंद, वृद्ध, एकलनारी, परित्यक्ता, विधवा, दिव्यांग लोगों को अधिकाधिक चिन्हित करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकों को एक्टिव कर सर्वे कराने पर जोर दिया।

जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को इस सर्वे कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे यह कार्य त्वरित गति से हो सके। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी, उपखण्ड अधिकारियों को जिले में पेयजल की शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि टेंकरों से पेयजल जरूरतमंद लोगों तक जरूर पहुंचे। उन्होंने पेयजल के लिए ट्यूबवैल, हैडपंप के लिए जमीन आवंटित करवाने,प्रशासन गांवों के संग अभियान में राज्य स्तर से जो लक्ष्य आवंटित किये जाये उनकों शत—प्रतिशत रूप से अर्जित करने, आपसी सहमती, गैरखातेदारी के प्रकरणों का निस्तारण के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कृषि विभाग को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई—केवाईसी का वेरिफिकेशन आवश्यक रूप से करवाने तथा प्याज भण्डारण,एग्रो फूड प्रोसेसिंग मार्केटिंग के लक्ष्य अर्जित करने के साथ ही जो आंगनबाडी केन्द्र किराये के भवन में चल रहे हो उनके लिए भूमि का चिन्हिकरण करवाने और पट्टा आवंटन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त नगर पालिका अधीशाषी अधिकारी अपने—अपने क्षेत्र में सर्वे कर कच्ची बस्ती के लिए भूमि का नोटिफिकेशन करवायें तथा लम्बित पेंशन प्रकरणों में क्रॉस वेरिफिकेशन आवश्यक रूप से करवायें। उन्होंने पेंशन में मृत्यु के प्रकरणों में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रकिया में सर्वे कार्य के दौरान संबल योजना में नियुक्त किये गये राजीव गांधी युवा मित्रों का अपेक्षित सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करने व बीएलओ एप को जल्द से जल्द लॉगिन करने, स्वीप प्लान बनाकर भिजवाने के साथ ही ईपीक कार्ड को बीएलओ के माध्यम से वितरण करवाने के निर्देश दिए। वी.सी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, सामाजिक न्याय अधिकारिता सहायक निदेशक ओपी राहड़, संयुक्त निदेशक कृृषि रामनिवास पालीवाल,महिला अधिकारिता सहायक निदेशक अनुराधा सक्सैना सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button