सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र किये वितरित
सीकर, ग्राम पंचायत दादिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में शुक्रवार को सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने पहुंचकर महंगाई राहत रजिस्ट्रेशन की प्रगति रिपोर्ट ली। शिविर प्रभारी जय कौशिक एसडीएम सीकर ने विधायक को अवगत कराया कि दादिया में 24 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन के लिए स्थाई कैम्प चल रहा है जिसमें शुक्रवार तक 3611 लाभार्थियों के पंजीयन हो चुके है। शिविर के प्रथम दिवस को दोपहर तक 198 लाभार्थियों के पंजीयन किये जा चुके थे। विधायक ने उपस्थित लाभार्थियों को अपने कर कमलों से गारण्टी कार्ड वितरित कर सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में मयंक सिंह ने अपने 07 वर्षीय दिव्यांग पुत्र कृष्ण सिंह का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन किया। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर ही दिव्यांग बालक के सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर विधायक पारीक के कर कमलों से प्रदान कराया। विधायक ने दिव्यांग के पिता मयंक सिंह को चिरंजीवी योजना के तहत इलाज कराने व अच्छी परवरिश करने के लिए कहा। ग्राम पंचायत दादिया की ओर से जारी 02 जॉब कार्ड, 02 पट्टे, एवं 01 मृत्यु प्रमाण पत्र भी विधायक एवं सरपंच भवानी शंकर ने लाभार्थियों को प्रदान किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी, सह-शिविर प्रभारी सुरेश पारीक, तहसीलदार अमीलाल मीणा, बीसीएमएचओ डॉ. अजीत शर्मा, एसीबीईओ बलदेव सिंह सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक का शिविर में पधारने पर सरपंच दादिया भवानी शंकर, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, पूर्व सरपंच मोहन लाल, तारपुरा सरपंच प्रतिनिधि सरजीत सिंह, राजकुमार दीनारपुरा, आनंदीलाल पूर्व जीएसएस चैयरमैन, बृज सुन्दर आर्य, पंकज शर्मा आदि ने भव्य स्वागत किया। विधायक ने शिविर प्रभारी एवं सभी अधिकारियों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए आमजन को अधिकाधिक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।