झुंझुनू, खेतड़ी, चिड़ावा, बुहाना, सिंधाना पंचायत समिति के
झुंझुनू, पंचायत समिति झुंझुनू की ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों का आरक्षण लाटरी ड्रा सोमवार को हुई। झुंझुनू उपखण्ड़ अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए आबुसर, भड़ौन्दा कलां, देरवाला, ईस्लामपुर, नयासर है, सामान्य महिला वर्ग के लिए अजाड़ी कलां, बीबासर, बुडाना, जयपहाड़ी, कासिमपुरा, लालपुर, पुरोहितों की ढ़ाणी, उदावास है, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बाकरा, इंड़ाली, खाजपुर नया हैं, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए भड़ौन्दा खुर्द, माखर है, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बास नानक, बीसनपुरा, कुलोद कलां है, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए पातुसरी, प्रतापपुरा है, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए दौरासर ग्राम पंचायत में सरपंच पद का आरक्षण लॉटरी ड्रा के माध्यम से निर्धारण किया गया।
खेतड़ी पंचायत समिति की आरक्षण लॉटरी ः पंचायत समिति खेतड़ी की ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों का आरक्षण लाटरी ड्रा सोमवार को हुआ। खेतड़ी उपखण्ड़ अधिकारी ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए खरखड़ा, तातीजा, लोयल, नंगली सलेदी सिंह, जसरापुर, रसुलपूर, माधोगढ़, काकंरिया, सैफरागुवार, नानूवाली बावड़ी, मानोता कलां, ठाठवाड़ी, नांगलियां गुर्जरवास, सामान्य महिला वर्ग के लिए गोठड़ा, चारावास, नोरंगपुरा, कालोटा, गाड़राटा, रवां, मांन्दरी, दूधवा नांगलियां, गोरीर, नालपुर, डाडा फतेहपुरा, त्यौंदा, मेहाड़ा जाटूवास, बसई, टीबा ग्राम पंचायत है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए देवता, संजय नगर, राजोता, बैसरड़ा, बांसियाल ग्राम पंचायत है। अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए बीलवां, दलेलपुरा, पपुरना, रामकुमार पुरा ग्राम पंचायत है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए मानौता जाटान, बड़ाऊ, सीहोड़ ग्राम पंचायत है। अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए बाकोटी, बबाई, शिमला ग्राम पंचायत है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए हरड़िया ग्राम पंचायत में सरपंच पद का आरक्षण लॉटरी ड्रा के माध्यम से निर्धारण किया गया।
चिड़ावा पंचायत समिति की आरक्षण लॉटरी ः चिडावा पंचायत समिति में महिला वर्ग के लिए धत्तरवाला, लाम्बा, अलीपुर, अरडावता, भामरवासी, केहरपुरा कलां, किठाना, गिडानिया, सामान्य के लिए बुडानिया, नरहड, नूनियां गोठडा, बख्तावरपुरा, सारी, सोलाना, अनुसूचित जाति महिला के लिए श्योपुरा,भुकाना, अन्य पिछडा वर्ग के लिए लाम्बा गोठडा, ओजटू,चनाना, अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए नारी, गोवला, अनुसूचित जाति के लिए खुडाना, सुलताना, अनुसूचित जन जाति के लिए किशोरपुरा ग्राम पंचायत में निम्न वर्गो के लिए रिजर्व किया गया है।
बुहाना पंचायत समिति की आरक्षण लॉटरी ः बुहाना महिला वर्ग के लिए उदामण्डी, पचेरी कलां, सोहली, झारोडा, खान्दवां, लाम्बी अहीर, भालोठ, पांथरोली, अन्य पिछडा वर्ग के लिए कूहाडवास, धूलवा, भिर्र, सामान्य वर्ग के लिए ढाणी भालोठ, बुहाना, गुंती, कलाखरी, बडबर, घसेडा, सातौर, अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए झांझा, गादली, अनुसूचित जाति काजला, सुलताना अहीरान, देवलावास, अनुसूचित जाति महिला लालामडी, रायपुर अहीरान में निम्न वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है।
सिंधाना पंचायत समिति की आरक्षण लॉटरी ः सिंघाना में महिला वर्ग के लिए हीरवा, घरडाना कलां, शाहपुर, भैसावता खुर्द , पुहानिया, मोई सद्दा, खानपुर, गुजरवास , सामान्य वर्ग के लिए गाडाखेडा,मुरादपुर, घरडाना खुर्द,सांवलोद, सिंघाना, माकडो, पचेरी खुर्द, थली, अन्य पिछडा वर्ग के लिए ढाढोत कलां, श्यामपुरा मैनाना, ढाणा, अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए डूमोली खुर्द, भोदन, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए डूमोली कलां, सिलारपुरी, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए मोई भारू, बनवास को रिजर्व किया गया हैं