पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
नवलगढ़, पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट की अध्यक्षता में नवलगढ़ पंचायत समिति सभागार में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जाट निर्देश दिए गए कि पूर्व सरपंचों के कार्यकाल के समस्त कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करवाये जाकर उनका मूल्यांकन किया जावे तथा 15 दिन के भीतर बकाया भुगतान कर दें। यदि किसी बकाया भुगतान पर नव निर्वाचित सरपंच हस्ताक्षर न करें तो विकास अधिकारी अपने हस्ताक्षर से भुगतान जारी करें। भुगतान से पूर्व बकाया ऑडिट तथा अग्रिम की वसूली सुनिश्चित की जावे। सचिवों को निर्देश दिये गये की नव निर्वाचित सरपंचों के द्वारा शपथ लेने की तारीख 30 जनवरी को ही कार्यभार ग्रहण करना माना जाकर कार्य शुरू कर दें, अलग से कार्यभार ग्रहण समारोह की आवश्यकता नही है। बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन कम से कम 100 श्रमिकों का नियोजन करने में असफल रहे सहायकों को जिला परिषद के लिए कार्यमुक्त करें जाट ने आगामी 1 अप्रेल से सभी स्वीकृतियां ऑनलाइन जारी करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक में विकास अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक अभियंता जरनैल सिंह, सभी प्रसार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।