झुंझुनूताजा खबर

सरपंच पदों की आरक्षण लॉटरी निर्धारित

अलसीसर, पिलानी, सूरजगढ़, मंडावा पंचायत समिति के

झुंझुनू, जिले की पांच पंचायत समितियों के सरपंच पदों की आरक्षण लॉटरी मंगलवार को संबंधित ब्लॉक स्तर पर निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि अलसीसर पंचायत समिति के टमकोर, गोखरी, हरिपुरा, बाजला, लूणा, हंसासर, चुडेला, कोलिण्डा, कांट में महिला वर्ग के लिए, जाबासर, भूदा का बास, निराधनू, अलसीसर, ककडेउ कलां, सोनासर, हमीरी कलां, कोदेसर में सामान्य वर्ग। ढीलसर, झटावा खुर्द, मलसीसर, रामपुरा में अन्य पिछडा वर्ग, डाबडीधीर सिंह, धनूरी, गांगियासर में अन्य पिछडा वर्ग महिला, लादूसर, हंसासरी, नांद, चंदवा में अनुसूचित जाति, कालियासर, बाडेट, पीथूसर में अनुसूचित जाति महिला वर्ग एवं लूट्टू में अनुसूचित जन जाति महिला वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है।
पिलानी पंचायत समिति के हमीनपुर, बेरी, पीपली, देवरोड, सूजडोला, खेडला, बदनगढ़, बजावा में महिला वर्ग के लिए, लीखवा, घूमनसर कलां, दूदवा, खुडानिया, तिगियास, मण्डे्रला में सामान्य वर्ग के लिए, घण्डावा, भगीना, दोबडा में अन्य पिछडा वर्ग के लिए, मोरवा व खुडिया में अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए, बनगोठडी कलां, धिंधवा बिचला, काजी में अनुसूचित जाति के लिए, डूलानिया एवं झेरली में अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है।
सूरजगढ़ पंचायत समिति के जाखोद, महपालवास, अगवाना खुर्द, बलौदा, बेरला, काजडा, बडसरी का बास महिला वर्ग के लिए, भावठडी, जीणी, स्वामीसेही, किढवाना, काकोडा, उरीका में सामान्य वर्ग के लिए। कुलोठ कलां, लाखू, डालमियों की ढाणी में अन्य पिछडा वर्ग के लिए, धींगडिया एवं बामनवास में अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए, अडूका, फरट, लोटिया में अनुसूचित जाति के लिए, सेहीकलां, पिलोद, कुलोठ खुर्द में अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है।
मंडावा पंचायत समिति के टांई, सीगडा, सिरियासर, मदनसर, अजीतगढ़, नूआं, भारू, पिलानी खुर्द में सामान्य महिला, बिरमी, कुहाडू, भोजासर, वाहिदपुरा, भीखणसर, पाटोदा में सामान्य, शेखसर, दिलोई, मेहरादासी में अन्य पिछडा वर्ग, हेतमसर एवं भीमसर अन्य पिछडा वर्ग महिला, बहादुरवास, मोजास, चूडीचतरपुरा अनुसूचित जाति, हनुमानपुरा एवं तेतरा अनुसूचित जाति महिला, तोलियासर में अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है।

Related Articles

Back to top button