झुंझुनूताजा खबर

जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान की निकाली लॉटरी

झुंझुनू जिले की

झुंझुनू, पंचायतीराज चुनाव के तहत मंगलवार को सूचना केन्द्र सभागार में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत समिति प्रधान की लॉटरी निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने लॉटरी के माध्यम से वर्ग के अनुसार वार्डो का निर्धारण किया। इस अवसर पर मंडावा विधायक रीटा चौधरी, सूरजगढ विधायक सुभाष पूनिया, निर्वाचन शाखा के नावेद खान, विनोद झाझडिया सहित, जनप्रतिनिधि, अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं कार्मिक उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि नवलगढ़, उदपुरवाटी, सिंधाना, बुहाना पंचायत समितियों की लॉटरी पूर्व में निर्धारित कर दी गई है।

   जिला परिषद के सदस्यों की लॉटरी के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए 18,13,9 वार्ड, अनुसूचित जाति महिला के लिए 25, 11, 20 नम्बर वार्ड, अनुसूचित जन जाति महिला के लिए 6 नम्बर वार्ड, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 17, 4, 21, 8 नम्बर वार्ड, अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए 3, 12, 7 नम्बर वार्ड, सामान्य महिला वर्ग के लिए 14, 35, 2, 5, 15, 24, 26, 30, 31, 34 नम्बर वार्ड, सामान्य वर्ग के लिए 16, 19,28,32,1,10,22,23,27,29,33 नम्बर वार्ड आरक्षित किये गए हैं।

प्रधान पद के लिए आरक्षण लॉटरी निर्धारित ः जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान की लॉटरी के अनुसार पिलानी में अनुसूचित जाति, मंडावा में अनुसूचित जाति महिला, अलसीसर में अन्य पिछडा वर्ग, सिंघाना में अन्य पिछडा वर्ग महिला, झुंझुनू, उदयपुरवाटी, खेतडी में महिला एवं सूरजगढ़, नवलगढ़, चिड़ावा, बुहाना में सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

पिलानी पंचायत समिति ः सदस्यों की लॉटरी के अनूसार अनूसूचित जाति के लिए 6 एवं 5, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 10 एवं 7, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 3 एवं 18, अन्य पिछडा महिला वर्ग के लिए 8, महिला वर्ग के लिए 15,9,4,19,1,11, सामान्य वर्ग के लिए 2,12,13,14,16,17 नम्बर वार्ड निर्धारित किये गये है।

मडावा पंचायत समिति ः सदस्यों की लॉटरी के अनूसार अनूसूचित जाति के लिए 7 एवं 9, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 4, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 2 एवं 14, अन्य पिछडा महिला वर्ग के लिए 12, महिला वर्ग के लिए 3,5,6,1,11, सामान्य वर्ग के लिए 8,10,13,15 नम्बर वार्ड निर्धारित किये गये है।

सूरजगढ़ पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी के अनूसार अनूसूचित जाति के लिए 3 एवं 14, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 16 एवं 17, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 9 एवं 10, अन्य पिछडा महिला वर्ग के लिए 4, महिला वर्ग के लिए 8,7,11,6,12, सामान्य वर्ग के लिए 1,2,5,13,15 नम्बर वार्ड निर्धारित किये गये है।

चिड़ावा पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी के अनूसार अनूसूचित जाति के लिए 8 एवं 19, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 10 एवं 20, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 2 एवं 9, अन्य पिछडा महिला वर्ग के लिए 5 एवं 6, महिला वर्ग के लिए12,21,1,15,11,17, सामान्य वर्ग के लिए 3,4,7,13,14,16,18 नम्बर वार्ड निर्धारित किये गये हैं।

अलसीसर पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी के अनूसार अनूसूचित जाति के लिए 13 एवं 18, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 10 एवं 17, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 2 एवं 3,अन्य पिछडा महिला वर्ग के लिए 11,महिला वर्ग के लिए 19,16,4,8,9,14, सामान्य वर्ग के लिए 1,5,6,7,12,15 नम्बर वार्ड निर्धारित किये गये हैं।

झुंझुनू पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी के अनूसार अनूसूचित जाति के लिए 7 एवं 20, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 6 एवं 9, अनुसूचित जनजाति वार्ड संख्या 10, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 18 एवं 19, अन्य पिछडा महिला वर्ग के लिए 1 एवं 14, महिला वर्ग के लिए17,15,11,16,2,5, सामान्य वर्ग के लिए 3,4,8,12,13,21 नम्बर वार्ड निर्धारित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button