आर. के. जे. के. बरासिया पी. जी. महाविद्यालय में
सूरजगढ़,[के के गाँधी ] आर. के. जे. के. बरासिया पी. जी. महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एसएचओ सुरेन्द्र मलिक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय संयुक्त सचिव डॉ. एन. एल. अरड़ावतिया ने की। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । डॉ. एन. एल. अरड़ावतिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत भाषण दिया। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले, श्वेता छापड़िया, शिल्पा छापड़िया, मीना शर्मा, कन्हैयालाल जांगिड़ को सी.ए. बनने, मेहुल शर्मा को शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित गोला फैंक प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने व पूजा सिंघल, पूनम शर्मा, ममता कुमारी, रेणु कुमारी, अजय शर्मा को नेट परीक्षा पास करने पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सच्ची लगन और निष्ठा के साथ आगे बढ़ने वालो को सफलता निश्चित रुप से मिलती है व नारी शिक्षा को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्रियंका, अंशिका, कोमल, शुभम, रेखा, सौरभ, खुशी, प्रीति, एकता, सिमरन आदि विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृत्तिक प्रस्तुतियॉ दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माया जांगिड़, व सुश्री दिपीका ने किया व अन्त में मनीराम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।