मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर
लक्ष्मणगढ, मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर व राजस्थान वाइल्डलाइफ एंड नेचर सोसाइटी के फाउंडर सर्प रक्षक कैलाश चंद सैनी ने अपनी टीम सर्पमित्र बुद्ध प्रकाश सैनी ,जालिम सिंह के साथ 7 विभिन्न प्रजाति के साँपो को लोगो के घरों से सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा एवं लोगो को भय मुक्त किया । उक्त तीनों व्यक्ति ही मोदी विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं ।मौके पर मौजूद लोगों को साँपो के बारे में सही एवं सटीक जानकारी देकर साँपो को नही मारने की शपथ दिलाई । टीम ने सुनील बलाई के घर से पानी के टैंक से एक बिग साइज इंडियन कोबरा सांप,विष्णु शर्मा गांव नरोदडा के घर से एक इंडियन कोबरा सांप,वार्ड नं 31 पावर हाउस रोड से वाटर टैंक के अंदर से एक ग्लॉसी बिल्ड़ रेसर सांप , गांव सिंगोदडा से एक ब्लैक हेडेड रॉयल साँप,वार्ड नं 19 ,लक्ष्मणगढ़,से रामेश्वर लाल के घर से एक वुल्फ स्नेक ( भेड़िया साँप) ,मोदी विश्वविद्यालय कैंपस से 2 कोबरा साँप को रेस्क्यू किया ।सर्प विशेषज्ञ कैलाश चंद सैनी ने बताया कि साँपो के लिये सर्दी का समय बहुत ही कष्टप्रद होता हैं ।