राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुन्झुनू के तत्वावधान में राज्य सरकार के प्लान मद के तहत अनुसूचित जाति, पालनहार एवं दिव्यांग (निःशक्तजन) स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में आयोजित शिविर सर्वधर्म प्रार्थना के साथ सम्पन्न हुआ। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इन शिविरों में जिले भर से अनुसूचित जाति के 55 छात्र-छात्राऐं, पालनहार योजनान्तर्गत 50 छात्र-छात्राऐं तथा 50 दिव्यांग (निःशक्तजन) छात्र-छात्राऐं स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान सभी 155 छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड की यूनिफाॅर्म निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं रैली, पर्यावरण संरक्षण, जल स्वावलम्बन,सड़क सुरक्षा, नशा उन्मूलन पर गहन मंथन व विचार-विमर्श किया गया एवं इस हेतु कार्य करने के लिए विभिन्न लघु नाटिकाओं द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी स्काउट्स गाइड्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट गाइड को स्मृति चिन्ह् भी प्रदान किये गये। शिविर में सभी स्काउट गाइड को नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना,झण्डागीत, गाठें, ध्वजषिष्टाचार,प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबन्धन, व्यक्तित्व विकास, स्ट्रेचर ड्रील,दक्षता बैज सहित विभिन्न उपयोगी जानकारी देने के साथ-साथ विश्व महिला दिवस का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाचूराम सैनी, के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक अमर सिंह पचार की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही।