मुख्य अतिथि जिला उप शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी धायल रहे
चिराना [ विकास कुमावत ] शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत चिराना के बैंक के पास राजकिय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा शनिवारी सार्वजनिक बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमे अध्यक्षता छात्र सुनील सैनी एंव मुख्य अतिथि जिला उप शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी धायल रहे। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गायन प्रस्तुतियां दि गई । कार्यक्रम के अंतर्गत विधालय के कार्य , उपलब्धियो पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभावान विधार्थीयों को मैडल एवं सहयोग देने वाले भामाशाहो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विधायक कोटे से कराए गये कार्यो के लिए भी विधायक को धन्यवाद दिया गया। वहीं मंच पर उपस्थित अतिथियों वृक्षारोपण, जल संरक्षण, शिक्षा सम्बंधित सम्बोधन देकर विधार्थीयों का उत्साहवर्धन किया। ग्रामीणों का प्राचार्या सूरभि गुप्ता ने आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे उपसरपंच राजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच सत्यनारायण अग्रवाल, त्रिलक सिंह शेखावत, रामावतार अग्रवाल, रामदेव जांगीड,प्रभाति लाल सैनी, सुशील अग्रवाल, जगदीश खोवाल,वार्डपंच इकबाल शेख, शशीकांत शर्मा, आदि सहित समस्त विद्यार्थी एंव समस्त स्टाफ एंव सैंकडो नागरिक उपस्थित रहे।