सातवें वेतनमान के लिए पोस्टकार्ड अभियान
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा
बीकानेर, राज्य के 44 पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के लगभग 1000 टीचर्स अभी भी वेतनमान से वंचित है। राजस्थान पॉलीटेक्निक कॉलेज शिक्षक संघ बीकानेर यूनियन के पदाधिकारी उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी और सचिव हितेश सैनी ने बताया की सरकार द्वारा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व अभियांत्रिकी महाविद्यालयों सहित अधिकतर विभागों के कर्मचारियों के लिए सातवाँ वेतनमान लागू कर दिया गया। किन्तु आज तक राज्य सरकार द्वारा पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के टीचर्स का सातवाँ वेतनमान लागू नही किया गया। इसके चलते राज्य के सभी टीचर्स में असंतोष की स्थिति पैदा हो गयी है। सचिव हितेश सैनी ने बताया की आज पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा 7वाँ वेतनमान अविलंब तुरन्त लागू करने तथा 6वें वेतनमान की विसंगतियों को तुरंत दूर करने हेतु पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय, मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, प्रमुख शासन सचिव तकनीकि शिक्षा, संयुक्त शासन सचिव तकनीकी शिक्षा को पोस्टकार्ड लिखे गए। साथ ही राजस्थान पॉलीटेक्निक कॉलेज टीचर्स संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. देवकरण सिंह रेवाड़ के आह्वान पर सातवें वेतनमान तुरन्त लागू हो, छठवें वेतनमान की विसंगतियां दूर हो तथा संसोधित उच्च अध्ययन नीति तुरंत लागू हो को लेकर लगातार तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है । इन अभियानों के क्रम में आज राज्य की समस्त पॉलीटेक्निक महाविधालयों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 7वाँ वेतनमान तुरन्त लागू हो इस हेतु ज्ञापन(मांग पत्र) ई मेल, फेक्स तथा डाक द्वारा भेजा जा रहा है। इसी श्रंखला में कल पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के मुख्य गेट पर समाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए संघठन के सदस्यों द्वारा बैनर व पोस्टर के माध्यम से मांगो को सरकार तक पहुंचाने के लिये प्रदर्शन किया जाएगा।