ताजा खबरसीकर

श्रीमाधोपुर में फिर टिड्डियों का हमला

टिड्डियों को देखकर किसान हो रहे मायूस ,चिंता की लकीरें दिख रही है साफ

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) कस्बे सहित क्षेत्र में आज बुधवार सुबह एफसीआई गोदाम के पास व नया कुआ निठारवालों की ढाणी आदि के पास रात को डेरा डाले हुई थी। जिस पर कृषि अधिकारी मौके पर पहुंच कर उनके ऊपर दवा छिड़काव किया जो मंगलवार रात 12:30 बजे से ही दवा का छिड़काव जारी रहा। बुधवार सुबह 7:30 बजे तक लगातार जारी था सहायक कृषि अधिकारी बाबूलाल वर्मा ,सुरजभान सिंह ,व कृषि प्रवेशक सोहन सिंह निठारवाल , कृष्ण कुमार मीणा, मदनलाल महला, भानु प्रकाश, सागरमल, सुरेश कुमार व रामसाय दूण सहित किसानों की सहायता से कृषि अधिकारी मौके पर डटे रहे जो सुबह 8:00 बजे तक उनको भगाने में लगे रहे। किसान रामकुमार निठारवाल रामनिवास गजानन हरदेव सिंह आदि ने बताया कि कल शाम को ही कैदियों का दल हमारे खेतों में प्रवेश कर चुका था जिस पर कृषि अधिकारियों को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उनको नियंत्रण के लिए ट्रैक्टर से स्प्रे टिड्डियों को भगाने के प्रयास में लगे रहे। किसानों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद खेतों में घंटों तक आतंक मचाए रखा बाद में इन्हीं जगह अपना डेरा डालकर रात को यहीं डेरा डाले रहे। किसानों ने खेतों में थाली ,पीपे, परात, डीजे आदि बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया पर नहीं निकली, उन्होंने बताया कि कई किलोमीटर लंबे इस दल किसानों की फसलों को नष्ट कर देते हैं। टिड्डियों ने बाजरा मूंगफली गवार आदि व पेड़ों पर पेड़ों की टहनियों पर बैठकर उनको खाकर साफ कर देती हैं व फसलों को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। कृषि प्रवेशक बाबूलाल वर्मा व सूरज भान सिंह ने बताया कि टिड्डी पीले रंग की होती है वह अंडे देने वाली होती है तथा यह अंडे कई दिनों तक सुरक्षित रह कर बाद में टिड्डी बन जाती है।

Related Articles

Back to top button