मशहूर गायक जाकिर अब्बासी ने लिखा व स्वयं गाया है गीत
झुंझुनूं जीवेम एज्युकेशन एवं झुंझुनूं जिला प्रशासन के सहयोग से 9 दिसम्बर को आयोजित की जा रही झुंझुनूं ओपन मिनी मैराथन के थीम सोंग ‘‘दौड़ेंगें सब मिलकर….’’ का विमोचन आज मोदी रोड़ स्थित ज्ञानकुटीर परिसर में झुंझुनूं की प्रथम नागरिक तथा नव-निर्वाचित सभापति नगमा बानो ने किया। जानकारी देते हुए जीवेम चेयरमैन डाॅ दिलीप मोदी ने बताया कि झुंझुनूं के मशहूर गायक जाकिर अब्बासी ने यह थीम सोंग लिखा तथा जाकिर अब्बासी ने ही इस गीत को अपनी आवाज दी है। थीम सोंग में फिटनेस के प्रति जागरूक रहने तथा मैराथन जीतकर झुंझुनूं का मान बढ़ाने का संदेश दिया है। इस अवसर पर सभापति महोदया नगमा बानो ने शहरवासियों से मैराथन में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु अपील की। शहर के समस्त बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं एवं पुरुषो का आह्वान करते हुए सभापति ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही। उन्होंनें कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मष्तिष्क़ का निवास होता है। इस अवसर पर जीवेम चेयरमैन डाॅ दिलीप मोदी, नीरजा मोदी, इन्फ्रा एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, जीवेम छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, ज्ञानकुटीर एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ,श्यामसुन्दर शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर झुंझुनूं में सरकारी मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति करवा कर संपूर्ण जिले का गौरव बढाने वाले झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र ओला एवं जिला कलेक्टर रवि जैन का अभिनन्दन एवं सम्मान किया जाएगा।