ताजा खबरसीकर

अपने से दूसरों तक की सेवा करना ही स्वयंसेवक का परम कर्तव्य -प्रहलाद चौबे

नेहरू युवा केन्द्र सीकर के तत्वावधान में स्वयं सेवक दिवस मनाया गया

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] विनायक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मूंडरू के सभागार में विद्यालय में निदेशक दुर्गा प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य प्रहलाद चौबे के मुख्य आतिथ्य में नेहरू युवा केंद्र सीकर के तत्वावधान में श्रीमाधोपुर ब्लॉक स्तर का राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिनेश शर्मा ने कहां की निस्वार्थ भाव से त्याग व समर्पण के साथ बुजुर्ग, महिला ,असहाय व अबोध बच्चों की सेवा मनोयोग से करना ही स्वयंसेवक का लक्ष्य होना चाहिए। श्रीमाधोपुर ब्लॉक की वॉलिंटियर एडवोकेट पूनम कंवर चौहान ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा जारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए युवा मंडल गठन कर अपने क्षेत्र की समस्याओं को मूलभूत रूप से उठाकर समाधान करने की प्रेरणा दी ।मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रहलाद चौबे ने कहा कि अपने से शुरू कर दूसरों तक सेवा करना स्वयंसेवक का परम कर्तव्य है। सेवा भाव महानता की ओर ले जाने की सीढी है ।विद्यालय के निदेशक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि युवावस्था में परस्पर मदद कर पीड़ित की सेवा करना प्रत्येक मानव का परम धर्म है ।इस अवसर पर समाजसेवी रामावतार पारीक, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तहसील प्रभारी विमल इंदौरिया , तहसील अध्यक्ष डॉ. विजय जोशी ,सीताराम मित्तल, प्रकाश नौताका, रामगोपाल झाड़ली वाले ,किशन सीपुरिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button