जिला पुलिस अधीक्षक को
झुंझुनू , एससी एसटी ने समाज पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर सौंपा ज्ञापन। जिला पुलिस अधीक्षक को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज जिलाध्यक्ष जय लाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि समाज पर निरंतर अत्याचार बढ़ रहे हैं। इस संबंध में कई मामले भी दर्ज करवाए जा चुके हैं जिन पर अभी तक प्रभावी कार्रवाही नहीं हुई है। ज्ञापन में बताया कि मलसीसर में घासीराम का बास पीड़ित अनूप कुमार के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जातिसूचक गालियां और मारपीट की गई जिसका मामला भी मलसीसर थाने में दर्ज है वही मलसीसर में गांव ख्याली निवासी हरदेवाराम भी रास्ते में रोककर जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया है। इसी प्रकार पिलानी में तथा गुढ़ा गौड़जी एवं थाना मुकुंदगढ़ में भी प्रकरणों का हवाला देकर शीघ्र ही कार्रवाही की मांग की गई है ज्ञापन देने वालों में देवकरण सिंह महरिया सीताराम बास बुडाना रामनिवास भूरिया इत्यादि प्रमुख थे।