स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में
झुंझुनूं , राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ झुंझुनूं का वार्षिक अधिवेशन स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनूं में स्थानीय संघ प्रधान गुलझारी लाल कालेर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शिक्षा पितराम सिंह काला, अति.जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल एवं प्रमोद आबूसरिया, स्काउट उपप्रधान चिरंजीलाल सैनी, सी.ओ.स्काउट महेश कालावत, सी.ओ.गाइड सुभिता गिल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। स्थानीय संघ के प्रभारी कमिश्नर दीपचन्द लाखवान ने बताया कि अधिवेशन में पिछले सत्र की उपलब्धियों पर सचिव स्थानीय संघ वंशीलाल ने प्रकाश डाला स्थानीय संघ की अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय गतिविधियों में सहभागिता की सदन द्वारा सराहना की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ताराचन्द यादव ने गत सत्र का आय-व्यय एवं आगामी सत्र का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया। इस दौरान ए.डी.ई.ओ. कमलेश तेतरवाल ने स्काउट गाइड द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंषा करते हुये कहा कि स्वावलम्बन, चरित्र, स्वास्थ्य, सेवा जैसे आयामों के माध्यम से अपना वजूद बनाया है। स्काउटिंग सम्पूर्ण विश्व में सेवा के माध्यम से अपना अग्रणी स्थान बनाया हुआ है। ए.डी.ई.ओ. प्रा. शिक्षा प्रमोद आबूसरिया ने कहा कि स्काउटिंग रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों से अपनी छाप छोड़ी है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रा शिक्षा पितराम सिंह काला ने कहा कि स्काउटिंग में कार्य की योजना बनाकर कार्य किया जाता है जो कि तारीफ के काबिल है। मण्डल स्तरीय आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुये बताया कि स्काउटिंग अनुशासन एवं चरित्र निर्माण की कार्यशाला है। यहाँ पर बालक – बालिकाओं का सर्वागींण विकास किया जाता है। झुंझुनूं जिलें की स्काउटिंग गतिविधियाँ राजस्थान में उत्कृष्ट स्तर की है। स्काउटिंग के अध्यापक-अध्यापिकाऐं पूर्ण समर्पण से कार्य करते है। प्रार्थना सभा में भी स्काउटिंग गाइडिंग का प्रचार-प्रसार किया जावे। बाल सभा में भी स्काउटिंग की गतिविधियां का प्रचार-प्रसार किया जावे तो स्कूली छात्र-छात्राऐं स्काउटिंग से जुडेगें। समाज में भी हम सब अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुये समाज उत्थान में अपना योगदान देवें। पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों पर भी प्रकाश डालते हुये कहा कि अधिकाधिक पौधारोपण कर उनकी निरन्तर सार सम्भाल करें। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने स्काउट गाइड की वर्ष पर्यन्त की गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुये बताया कि स्काउटिंग द्वारा राष्ट्र के लिए सुयोगय नागरिक तैयार किये जा रहे है। यहां पर कौशल एवं समाज सेवा तथा संस्कारों का समायोजन किया जाता है। सी.ओ. गाइड सुभित गिल ने बताया कि सभी संस्था प्रधानों से स्काउट गाइड गतिविधियों को अपने-अपने विद्यालयों में लागू करने को प्रेरित किया तथा स्काउट गाइड की योग्यता वृद्धि करने के लिए कहा।