चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिले की राजगढ, तारानगर, सरदारशहर, चूरू एवं रतनगढ़ पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के रिक्त पड़े कुल 8 वार्ड पंचों का उप चुनाव 10 जनवरी, 2024 को करवाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) लोकेश गौतम ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में उप चुनाव हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्ड पंच के लिए मंगलवार, 26 दिसंबर, 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 व सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। मंगलवार, 02 जनवरी, 2024 को सवेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। बुधवार, 03 जनवरी, 2024 को सवेरे 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन करते हुए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बुधवार, 10 जनवरी, 2024 को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।
गुरुवार, 11 जनवरी, 2024 को उप सरपंच के लिए उपचुनाव होंगे। मतदान के दौरान मतदाताओं को अपनी पहचान साबित करने के लिए फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी कारण से फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहने पर मतदान के लिए उसे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, मनरेगा जांच कार्ड, सांसदों, विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र, केंद्र सरकार या राज्य सरकार, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/सहकारी बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक शामिल हैं। जिले की राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुन्दीताल, हरपालु कुबड़ी तथा रतनगढ़ पंचायत समिति की पड़िहारा ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के लिए उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुन्दीताल के वार्ड संख्या 9, घणाऊ ग्राम पंचायत के वार्ड 13, हरपालु कुबड़ी के वार्ड 5, बैरासर छोटा के वार्ड 4, तारानगर पंचायत समिति के सांत्यू के वार्ड 5, सरदारशहर पंचायत समिति के भोजासर छोटा के वार्ड 3, चूरू पंचायत समिति के जसरासर के वार्ड 3 तथा रतनगढ़ पंचायत समिति के पड़िहारा के वार्ड 15 में वार्ड पंचों के उप चुनाव होंगे।