राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा
दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) दांता कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य केशर सिंह खींचड़ एवं रसायन विज्ञान के प्राध्यापक अविनाश कुमार शर्मा के तबादले के विरोध को लेकर ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को ताला जड़ धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि राज्य सरकार ने गलत तरीके से विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्राध्यापक का तबादला कर दिया है जो कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। अगर सरकार ने जल्द ही तबादले को नहीं रोका तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी। प्रशासनिक अधिकारियों के आने के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं से वार्ता करने की कोशिश की लेकिन समझाइश वार्ता विफल रही। विद्यार्थियों ने आंदोलन को और भी ज्यादा उग्र करते हुए सड़कों पर उतर गए और जबरदस्ती बाजार बंद कराने लग गए। छात्र-छात्राओं के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद है व भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात हैं।