अध्यापक की लापरवाही आई सामने
स्काउट के छात्र का गिरने से हाथ हुआ फैक्चर
खंडेला [ अरविन्द कुमार ] खंडेला ग्राम पंचायत जाजोद में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के एक अध्यापक की लापरवाही का खामियाजा एक स्काउट के छात्र को भुगतना पड़ा। जानकारी के अनुसार विद्यालय के अध्यापक स्काउट कैंप प्रभारी मनोज कुमार शर्मा विद्यालय के स्काउट के छात्रों को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सुंदरदास बामरड़ा लेकर गये थे। वहां पर अध्यापक स्काउट के विद्यार्थियों को अकेला छोड़कर किसी को बिना बताए घर पर आ गए व अपना फोन बंद कर लिया। पीछे से शिविर के दौरान खेलते समय कक्षा 6 के स्काउट के छात्र रोहिताश अंकुर का शिविर में फिसल कर गिर जाने से हाथ फैक्चर हो गया। साथ के विद्यार्थीयो ने घायल छात्र को उठाकर कैंप में लेकर आए। टीम प्रभारी मनोज शर्मा वहां पर उपस्थित नहीं होने के कारण विद्यार्थियों के द्वारा शिविर के आयोजकों को इसकी जानकारी दी गई।आयजको द्वारा स्काउट कैंप प्रभारी को सूचना दी गई। सूचना के दूसरे दिन टीम प्रभारी सुंदरदास बामरड़ा पहुंचकर विद्यार्थी अंकुर को अपने साथ लाकर घर पर छोड़ दिया। घायल विद्यार्थी रोहिताश अंकुर ने अपने घर वालों को मामले की पूरी जानकारी दी। विद्यार्थी के घरवाले घायल विद्यार्थी को लेकर स्कूल में पहुंचे व अध्यापक मनोज शर्मा से मामले की जानकारी मांगी। लेकिन अध्यापक ने घरवालों व ग्रामीणों को मामले की जानकारी देने से साफ -साफ मना कर दिया। प्रशिक्षण शिविर में गए विद्यार्थियों ने बताया कि मनोज जी सर हमें छोड़ कर घर चले गए थे व दूसरे दिन आए थे।मामले को लेकर जब टीम प्रभारी मनोज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं शिविर में उपस्थित था बच्चा खेलते हुए गिर गया गिरने से उसके चोट लग गई।