बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की
सादुलपुर [कृष्ण फगेड़िया ] पुलिस अधिकारियों ने कच्ची बस्ती में पहुंचकर झुग्गी झोंपड़ी के अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालय में भेजने का आग्रह किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज ने अभिभावकों व बच्चों को समझाते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। हमें अपने बच्चों को शिक्षित व संस्कारवान बनाना चाहिए। यही बच्चे आगे चलकर विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगे। समर्पित सेवा संस्थान की गायत्री पूनियां ने अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनुशासित विद्यार्थी ही कामयाबी की सीढ़ी चढ़ता है। हमें जीवन में अनुशासन का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जयसिंह झाझड़िया, सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई, समाजसेवी विनोद पूनियां, अनेकों लोग मौजूद थे।एसपी भरत राज ने कहा कि बच्चो से बाल मजदूरी व भीख मंगवाया तो कानून करवाई होगी।
-महिला मंडल द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन
सास बहू कम्पीटीशन में महिलाओं ने लिया भाग मेनका चुनी गई मिस अग्रवाल
सादुलपुर, [कृष्ण फगेड़िया ] अग्रवाल महिला मंडल ने अग्रसेन जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम करवाए। मंच पर सास बहू कम्पीटिशन व एकल व युगल नृत्य किए और प्रश्नोत्तरी प्रतियाेगिता में भी महिलाओं ने भाग लिया। मेनका कन्दोई मिस अग्रवाल चुनी गई महिलाओ द्वार मेनका को समानित किया गया । दीप प्रज्वलन कर अग्रसेन जी की पूजन, आरती कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । जिनके बाद महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी गई । इस अवसर पर समाज की सेकड़ो महिलाये व बच्चे मौजूद रहे । आपको बता दे कि महिला मंडल की महिलाओं द्वारा रक्तदान व संस्कृतिक कार्यक्रम शहर में किए जाते रहते हैं।