छात्र छात्राओं ने 62 वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल तैयार किए
बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के विद्यालय परिसर में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 240 छात्र छात्राओं ने 62 वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल तैयार किए। प्रदर्शनी के इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, महेंद्र सिंह शेखावत उत्तरासर, हरि सिंह शेखावत बगड़, अभिभावक जन सहित समस्त स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं सहित लगभग 1000 लोगों प्रतिभावान छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल्स की सराहना की।
कक्षा नौवीं के छात्र गर्वित एंड ग्रुप एवं पीयूष एंड ग्रुप ने प्रोजेक्ट मॉडल में प्रथम स्थान, कक्षा सातवीं की छात्रा वंश प्रिया ने दूसरा, कक्षा 11 वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा साक्षी एंड ग्रुप एवं कक्षा आठवीं का छात्र पृथ्वी ने तीसरा स्थान तथा कक्षा सातवीं के छात्र दक्ष एवं कक्षा 12वीं कला की छात्रा खुशबू एंड ग्रुप ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह नॉन वर्किंग मॉडल्स में कक्षा नौ की छात्रा रिजवाना एवं कक्षा आठवीं के छात्र अमन एंड ग्रुप प्रथम, कक्षा नौवीं की छात्रा प्रियांशी द्वितीय तथा कक्षा पांचवी के छात्र काव्यांश एंड ग्रुप एवं कक्षा 11 वीं कला की छात्रा अनीशा एंड ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त किया! प्रदर्शनी के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए अनवरत भविष्य में अपनी प्रतिभा कौशलता के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी तथा इसी दक्ष शैली के साथ कार्य कर अपने स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।