Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में अपरहण किये गए प्रधानाचार्य को 2 घंटे में करवाया पुलिस ने मुक्त

साथ ही तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनू सदर थाना में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने किया खुलासा

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने बगड़ थाना अंतर्गत जय पहाड़ी के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को अपहरण किए जाने पर 2 घंटे में ही मुक्त करवाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रधानाचार्य को तो 2 घंटे में मुख्य करवा ही लिया इसके साथ ही विनोद कुमार जाति जाट निवासी वारिस पुरा थाना सदर झुंझुनू, संजय गाँधी जाति जाट निवासी खिचड़ों का बास हाल सैनिक नगर झुंझुनू तथा रजत पुत्र सतपाल जाति जाट निवासी सांगासी थाना मुकुंदगढ़ को गिरफ्तार भी कर लिया। आज पुलिस को सूचना मिली कि समसपुर से आगे खाजपुर रोड पर रेलवे ब्रिज के पास एक ब्रेजा गाड़ी का शीशा तोड़कर ब्रेजा गाड़ी के चालक को जबरदस्ती काली बिना नंबरी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति डालकर ले गए। जिस पर थानाधिकारी सदर महेंद्र कुमार मीणा अपनी टीम के साथ रवाना हुए पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई। पूर्व में उक्त गाड़ी का पीछा कर रहे श्रवण कुमार थानाधिकारी बगड़ एवं उनकी टीम व पुलिस थाना मंडेला की टीम ने अपहरणकर्ताओं की काले रंग की बिना नंबरी स्कॉर्पियो गाड़ी को ग्राम नालवा से पहले आम सड़क पर रोक लिया। इसी वक्त सदर थाने की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अपरहण किए गए विकास भालोटिया प्रधानाचार्य शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जय पहाड़ी थाना बगड़ को आरोपियों से मुक्त करवाया गया तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वही अपरहण किए गए प्रधानाचार्य ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह आज डाइट झुंझुनू से परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर गाड़ी से जय पहाड़ी स्कूल जा रहा था। ज्यो ही समसपुर से निकला तब एक काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मुझे क्रॉस करके मेरी गाड़ी को आगे लगाकर रोका गया जिनमें से तीन व्यक्ति नीचे उतरे इनमें से रजत ने लोहे की रोड से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और तीनों मुझे गाड़ी से निकालकर अपनी गाड़ी में डालकर पीटते हुए कच्चे रास्ते से ले गए। लालपुर से आगे निकलने पर पुलिस से सामना हुआ यह लोग मुझे जान से मारने के लिए आपस में बात कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button