झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जेके मोदी रा.बा.उ.मा.वि. झुंझुनूं में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर में विश्व जैव विविधता दिवस स्काउट गाइड व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विश्व जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में पक्षियों के लिये परिण्डे बांधे जायेंगे एवं इस अवसर पर पौधारोपण भी किया जायेगा।
विजेताओं का होगा सम्मान:- सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विश्व जैव विविधता दिवस पर अपेक्षित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह् व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। सीओ कालावत के अनुसार जैव विविधता दिवस की पूर्व संध्या पर ही निबन्ध, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम निकिता, द्वितीय प्रियंका सैनी व प्रियंका एवं रिमझित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मानसी जांगिड़ जेके मोदी विद्यालय प्रथम तथा विशाखा केन्द्रीय विद्यालय झुंझुनूं द्वितीय एवं नीरू शुक्ला राणी सती विद्यालय ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया वहीं सीनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विशाखा जोशी एसएस मोदी स्कूल, द्वितीय स्थान पर अंजली बारी राजस्थान पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान पर अंकिता कुमारी डुलगच जेके मोदी बालिका स्कूल रही। इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर मयंक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरी कलां, द्वितीय स्थान पर रिया केशव आदर्श विद्या मंदिर तथा तृतीय स्थान पर आसमान कुंवर राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंगली सलेदी सिंह रहे वहीं सीनियर वर्ग निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिल्पा अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर निकिता एवं हिना बानो रही तो तृतीय स्थान पर शालिनी खेतान ने कब्जा जमाया। सभी विजेताओं को जैव विधिवता दिवस के मुख्य समारोह में स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
सीओ कालावत ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव, उपवन संरक्षक आरएन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश मेहता एवं प्रा. शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी विप्लव न्यौला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्रीमती मधु हिसारियां सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।