झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020ः कार्यान्वयन और चुनौतियाँ‘ पर एफ.डी.पी. कार्यक्रम का आयोजन

झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में करियर महाविद्यालय दुराना व न्यू राजस्थान बालिका पी. जी. महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय एफ.डी.पी. कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. हेमराज बेरवा, सह-आचार्य राजकीय महाविद्यालय, सवाईमाधोपुर ने की तथा अतिथि प्रवक्ता डॉ सतीश चन्द्र सैनी, सह-आचार्य, एस. एस. जैन सुबोध महिला टी.टी. महाविद्यालय जयपुर एवं डॉ. भागीरथ संत जोगेन्द्र टी.टी. महाविद्यालय, कोटपुतली थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने अतिथिगणों को स्मृति चिह्न भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उपस्थित अतिथिगणों ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के 40 शिक्षाविदों ने भाग लिया। प्रथम सत्र में डॉ. हेमराज बेरवा ने कहा कि एनईपी-2020, 21वीं सदी के मुद्दों, जरूरतों और चुनौतियों को सम्बोधित करती है एवं आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पथ प्रदर्शन का कार्य करती है। शैक्षणिक, पेशेवर, व्यावसायिक और जीवन कौशल जैसे चार कौशलो पर प्रकाश डालते हुए समग्र विकास के महत्व पर चर्चा की। दूसरे सत्र में प्रो. सतीश चन्द्र सैनी एवं डॉ. भागीरथ ने शिक्षा प्रणाली में एनईपी 2020 को कैसे लागू किया जाए, इस पर 10 सूत्री एजेंडों पर जोर दिया एवं साथ ही भारत की उच्च शिक्षा के अन्तर्राष्ट्रीयकरण पर चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कमलेश कुमार सैनी एवं सहसंयोजक डॉ. रीना ने कार्यक्रम की रणनीति प्रस्तुत की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमन जानू ने उपस्थित सभी शिक्षाविदों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button