राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित कब, स्काउट, फ्लाॅक, गाइड यूनिट लीडर बेनिक कोर्स के संभागियों को सम्बोधित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालीक सचिव न्यायाधीश मधु हिसारियां ने स्काउट गाइड शिक्षकों को नशा नही करने व नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिये प्रेरित किया एवं शपथ दिलाई।
इस अवसर पर श्रीमती हिंसारियां ने वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम, महिला उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, एन.आई.एक्ट. पीड़ित प्रतिकर स्कीम सहित बहुत सारे कानूनों की जानकारी दी। इस अवसर पर पक्षियों के संरक्षण हेतु स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में परिण्डे लगाये गये।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड मैदान पर 2 से 8 मई तक चार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 13 कब मास्टर, 66 स्काउट मास्टर, 42 गाइडर व 13 फ्लोक लीडर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस शिविर में 55 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। महिला विभाग का शिविर का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त संतोष निर्वाण व सीओ गाइड सुभिता तथा सीओ गाइड चूरू गगनदीप कौर, संतोष शेखावत, अनित कटेवा कर रही है वहीं स्काउट विभाग में 79 पुरूष अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जिसका संचालन नागौर जिले के राजेन्द्र कुमार पारीक व भुगानाराम कर रहे है तथा कब विभाग का संचालन झुंझुनूं जिले के रामावतार सबलानिया द्वारा किया जा रहा है।
शिविर में रोशन खान, रामानंद आजाद, शिवप्रसाद वर्मा, विकास गुर्जर प्रशिक्षण देने में अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर में नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत, पायनियरिंग, प्राथमिक सहायता, गांठे, लेसिंग, दक्षता बेज सहित महिलाओं को आत्म सुरक्षा के गुर भी सिखाये जा रहे है।