चुरूताजा खबर

राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कर लौटे स्काउट हेम सिंह का किया शानदार अभिनन्दन

चूरू जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र स्काउट

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय, जयपुर द्वारा 21 से 25 अप्रैल 2022 तक बांसवाड़ा में आयोजित राज्य पुरस्कार समारोह में चूरू जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र स्काउट हेम सिंह पुत्र कल्याणसिंह का रतनगढ़ पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया । स्काउट मास्टर भैराराम प्रजापत ने बताया कि बांसवाड़ा में पांच दिवस तक आयोजित विभिन्न गतिविधियों में स्काउट हेम सिंह के नेतृत्व वाला समूह प्रथम रहा । समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ,स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य एवं राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली द्वारा प्रमाण पत्र एवं भव्य स्मृति चिन्ह देकर हेमसिंह को सम्मानित किया गया । बांसवाड़ा से रतनगढ़ पहुंचने पर स्थानीय संघ रतनगढ़ द्वारा श्री तालवाले बालाजी मंदिर में सर्वप्रथम मंदिर पुजारी धनराज इन्दोरिया व मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष मुरारीलाल पारीक ने बालाजी का दुपट्टा और कंठहार पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय संघ के प्रधान संतोषकुमार इंदौरिया ने मिठाई खिलाकर व संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप व्यास ने अपने प्रिय शिष्य का साफा पहनाकर स्वागत किया । प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, रतनगढ़ भंवरलाल डूडी, सचिव नरेंद्र स्वामी,स्काउटर भैराराम प्रजापत आदि ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया । इस अवसर पर स्काउट गाइड परिवार ने हेमसिंह की सेवाभावना व उपलब्धियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, लोहा के छात्र हेमसिंह का जहां विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य अयूब खान के नेतृत्व में पेमाराम कस्वां , शिवाराम मेघवाल , पवन स्वामी सहित विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया , वहीं अपने गाँव भोजासर पहुंचने पर हेमसिंह का हर्षित ग्रामवासियों ने सरपंच बाबूलाल व संस्थाप्रधान नरेन्द्र सांकृत्य के सानिध्य में डी. जे . की स्वर लहरियों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया । इस अवसर पर सवाईसिंह , कल्याणसिंह , ओंकार मल जाखड़ , भूराराम शर्मा , भवानीसिंह , विपुल राजवंशी , प्रभुसिंह आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button