अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम

डेढ़ लाख की लूट के बाद मंगलवार को पूनियां कॉलोनी के वार्ड 33 में 2 मकानों के ताले टूटने की वारदात

चोर रिटायर्ड कैप्टन महावीर सिंह राठौड़ के बंद मकान का ताला तोड़ लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने ले गए

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर में चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। 25 अप्रैल को पूनियां कॉलोनी रेलवे फाटक के पास डेढ़ लाख की लूट के बाद मंगलवार को पूनियां कॉलोनी के वार्ड 33 में 2 मकानों के ताले टूटने की वारदात हुई है। अज्ञात चोर रिटायर्ड कैप्टन महावीर सिंह राठौड़ के बंद मकान का ताला तोड़ लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने ले गए। चोरों ने बीएसएफ में तैनात सुमेर सिंह के मकान के भी ताले तोड़े नहीं चोरी की वारदात नहीं कर पाए। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का निरीक्षण किया। एसआई लियाकत खान ने बताया कि दोनों परिवार 24 अप्रैल को गांव देवीपुरा में शादी में गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का गेट खुला है। इस पर परिवार के लोग घर लौटे तो दो कमरों के ताले टूटे पडे़ थे। पीड़िता अनिता राठौड़ ने बताया कि अज्ञात चोर करीब 5 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। आरोपियों ने मकान के ताले तोडे़ और फिर कमरे में घुसकर आराम से लॉकर और अलमारी आदि की चाबी ढूंढकर चोरी की। लियाकत खान ने बताया कि उन्होंने परिवार के लोगों से चोरी हुए सामान की जानकारी जुटाई है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button