झुंझुनू के बाद अब चूरू नगर परिषद की बागडोर भी एसडीएम के हाथ
चूरू, चूरू एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने बुधवार को नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम सुथार ने नगर परिषद के कार्मिकों के साथ बैठक की और व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून के मौसम को देखते हुए परिषद के कार्मिकों को गिनानी स्थित पंपसेट को व्यवस्थित करते हुए शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान शहर में होने वाली जलभराव की स्थिति पर सम्मिलित प्रयास किए जाएं तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करते हुए चौक बड़े नालों को भी साफ करवाया जाए ताकि शहर में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने बताया कि शहर के विकास को लेकर जो भी टेंडर होने हैं, उनकी कार्यवाही त्वरित एक्शन लेते हुए शुरू की जाएगी ताकि आमजन को सुविधा मिल सके। उन्होंने कचरे के निस्तारण हेतु मशीन के समुचित उपयोग को लेकर भी दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के विभिन्न सेक्शनों का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों से वार्ता कर निर्देश दिए। उन्होंने मानसून से पहले शहर की समस्त सफाई व्यवस्था सुचारू करने पर बल दिया ताकि लोगों को जलभराव की स्थिति का सामना ना करना पड़े।