सभापति व आयुक्त ने संग्रहण स्थल व भूमिगत लाईन का किया निरीक्षण
झुंझुनू, नगर परिषद् सभापति नगमा बानो एवं आयुक्त (उपखण्ड अधिकारी) शैलेष खैरवा द्वारा मोड़ा पहाड़ के पास स्थित कचरा संग्रहण स्थल का निरीक्षण किया गया एवं वहां कि समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात अंसारी कॉलोनी की पानी की निकासी की जानकारी ली। उसके पश्चात 132 केवी ग्रेड परिसर से नगर परिषद् द्वारा डाली गई भूमिगत लाईन का निरीक्षण किया गया। नगर परिषद् द्वारा अंसारी कॉलोनी में इकठ्ठे हो रहे पानी से आम जनता को होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने हेतु 132 केवी ग्रेड परिसर से भूमिगत पाईप लाईन डालकर व्यापक जनहित में उक्त समस्या का समाधान किया गया था परन्तु इस भूमिगत लाइन में अवरोध डाल दिये गये जिससे कॉलोनी में पानी इक्ठ्ठा हो गया। उपखण्ड मजिस्ट्रेट शैलेश खैरवा द्वारा मौके पर अधिक्षण अभियन्ता से दुरभाष पर बार्ता कर लाईन में डाले गये अवरोधकों को हटाने के निर्देश दिये गये एवं नगर परिषद् तकनीकी एवं स्वच्छता अधिकारियों को भी समुचित रूप से कचरा प्रबंधन एवं जल निकासी करने के निर्देश दिये गये ताकि अंसारी कॉलोनी में पानी इकठ्ठे होने से उत्पन्न हाने वाली समस्या से आम जन को राहत मिल सकें।