झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ मे हुआ सेमिनार का आयोजन

बगड़, ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ मे Dr. Malikarjun Karimungi जो कर्नाटक से है, जिन्होंने अपने पूरे जीवनकाल मे प्राध्यापक और प्राचार्य के रूप मे सूरत और गुजरात के विभिन्न भागों मे काम किया। ग्लोबल एजुकेशन ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट और श्री कृष्णा एजुकेयर सूरत मे टीचरस ट्रेनर के रूप मे काम कर रहे है। आज इनके माध्यम से हैप्पी क्लासरूम पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें समस्त स्टाफ मौजूद रहा। डॉक्टर मल्लिकार्जुन ने विभिन्न टिप्स के माध्यम से जीवन मे कैसे आगे बढ़े जिससे जीवन में खुशियां रहे। यदि व्यक्ति जीवन मे खुश रहेगा तो ही किसी काम को अच्छे से कर पायेगा।कार्यक्रम मे मैनेजिंग ट्रस्टी रमेश वर्मा, सुलोचना देवी,विद्यालय प्राचार्या किरण देवी एंव अनुराधा मल्लिकार्जुन एंव समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य किरण सैनी ने सभी अतिथिजन का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । अंत में विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल जी सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया,तथा डॉक्टर मल्लिकार्जुन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button