सीकर, सेना भर्ती के तीसरेे दिन नीमकाथाना के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। कर्नल गगन दीप सिंह ने बताया कि दौड़ के लिए नीमकाथाना के 6059 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें 4156 अभ्यर्थी शुक्रवार को दौड़ में शामिल होने पहुंचे। सुबह चार से आठ बजे तक आयोजित दौड़ में 415 अभ्यर्थी पास हुए। ऐसे में दौड़ बाधा पास करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तीसरे दिन महज 10 फीसदी ही रही। बतादें कि जिले में सेना भर्ती के लिए दौड़ और मेडिकल की प्रक्रिया 16 फरवरी तक जारी रहेगी। जिसमें सीकर के अलावा टोंक के अभ्यर्थी भी शामिल हो रहे हैं। भर्ती में पहले और दूसरे दिन दांतारामगढ़ और श्रीमाधोपुर के अभ्यर्थियों की दौड़ थी।