चुरूताजा खबर

निर्धारित दरों पर ले सकेंगे नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवाएं

विभिन्न राजकीय विभागों तथा सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा

चूरू, विभिन्न राजकीय विभागों तथा सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा वेतन श्रृंखला एक से 6 तक या इसके समकक्ष रिक्त पदों पर अस्थाई नियोजन के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवाएं निर्धारित दरों पर ली जा सकती हैं। एडीएम लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा गया है कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवाएं वर्तमान में 590 रुपए दैनिक ड्यूटी भत्ता एवं 20 रुपए दैनिक परिवहन भत्ता की दरों पर आवश्यकतानुसार कार्यालय नियंत्रक (जिला कलक्टर), नागरिक सुरक्षा, चूरू द्वारा उपलब्ध कराई जा सकती है। इसके लिए मांगकर्ता विभाग, उपक्रम द्वारा योग्य एवं प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की मांग कार्यालय नियंत्रक से संपर्क स्थापित कर सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवाएं जिस विभाग द्वारा ली जा रही है, उन्ही के द्वारा निर्धारित मानदेय, भत्ते किा भुगतान किया जाना है।

Related Articles

Back to top button