झुंझुनूताजा खबर

संत चिमन नाथ महाराज की मनाईं बरसी

चंचल नाथ महाराज के टीले पर

झुंझुनू, चंचल नाथ महाराज के टीले पर संत चिमन नाथ महाराज की 34 वी बरसी टिले के पीठाधीश्वर ओम नाथ महाराज एवं विचार नाथ महाराज के सानिध्य में प्रशासन की गाइड लाइन में एवं सोशल डिस्टेंस के साथ सादगी से मनाई गई। एक दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 51 पेड़ लगाकर की गई, 3 दिन तक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कल्पवृक्ष, हार सिंगार, परिजात, आदि एवं फलदार छायादार 153 पेड़ लगाए गए कल शाम को समाधि स्थल पर संत ओम नाथ महाराज द्वारा पांच भजनों की प्रस्तुति दी गई। आज समाधि स्थल को रंग बिरंगे फूलों एवं डेकोरेशन लाइट द्वारा सजाया गया तत्पश्चात महाराज द्वारा गायों को हरा चारा व गुड खिलाकर समाधि स्थल पर विधि विधान से पूजा एवं अर्चना के साथ भोग लगाया गया। इस अवसर पर गुरु महाराज की समाधि के दर्शन के लिए पदमपुरा से विजय नाथ महाराज, बुटिया धाम से निरंजन नाथ महाराज, बिसाऊ से भक्ति नाथ महाराज एवं धर्मनाथ महाराज, उमाशंकर महमियां, दिपक मोदी, सुशील बाक्याण, चुरु से नारायण प्रसाद किरोड़ीवाल, राजकुमार बेरवाल, महेश बसावतिया, शिवचरण पुरोहित, पवन पुजारी, विनोद पुरोहित, चंद्रभान खजुरिया, महेश टाइपिस्ट, राकेश व्यास, नथमल पटेल आदि भक्तजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button