ताजा खबरसीकर

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एसएफआई ने महाविद्यालय के प्राचार्य को दिया ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजकीय महाविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एसएफआई ने बुधवार को महाविद्यालय में प्राचार्य को ज्ञापन दिया । संगठन के तहसील अध्यक्ष गोपाल बागड़ी ने बताया कि स्नातक (प्रथम एवं तृतीय) व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन में भारी बढ़ोतरी की गई है जिसे फीस वापिस लेने ,स्नातक तृतीय पूरक परीक्षा परिणाम जारी किए बिना स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर आदेश वापस लेने, स्नातक तृतीय पूरक परीक्षा परिणाम जारी हो, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सहित बढाई गई फीस वापस लेने की मांग करते हुए कुल सचिव, परीक्षा नियंत्रक शेखावाटी यूनिवर्सिटी के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि मांगें मानी नहीं जाने पर छात्र संगठन एस.एफ.आई. उग्र आंदोलन करेंगा । इस दोरान शेखावाटी विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष विजेंद्र ढाका, छात्रसंघ सचिव जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश डुडी,नोजवान सभा के तहसील महासचिव विद्याधर ढुकिया, राहुल नायक, नरेश कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button