बिजली की समस्या को लेकर
नीमकाथाना, गणेश्वर के निकटवर्ती ग्राम हिरवाला मोड़ पर सुबह ग्रामीणों ने तीन घंटे तक शाहपुरा-नीमकाथाना सडक़़ पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। तीन घंटे तक विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। जिसके चलते गुस्साई ग्रामीणों ने सडक़ पर टायर जलाकर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि 3 दिन तक गांवो में बिजली नहीं आ रही है अधिकारी व कर्मचारियों से फोन पर बात करते हैं तो वो संतुष्ट जवाब नहीं देते हैं। हिरवाला गोदाड़ी व तेजाला में तीन दिन से बिजली सप्लाई बंद पड़ी है इन तीनो ढाणियों में कारीब 2500 से 3000 की आबादी क्षेत्र है। बुधवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने 3 घंटे तक सडक़ पर पत्थर डाल दिये फिर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। तेज धूप के कारण जाम में फंसी बस व गाडिय़ों में बैठी सवारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम तीन घंटे तक लगा रहा लेकिन ना तो कोई बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ना ही कर्मचारी पहुंचें। तीन घंटे बाद टोड़ा चौकी के पुलिसकर्मी पहुंचे उन्होंने मामले को शांत करना चाहा तो मामला शांत नही हुआ। दीपावास सरपंच प्रतिनिधि सुभाष मीणा व मुकेश गुर्जर कालिकाला ने मामला शांत करवाया और जाम को खुलवाया। ग्रामीणों का कहना था कि 3 दिन से हम अंधेरे में रात गुजार रहे हैं गणेश्वर बिजली ग्रेड़ का एक कर्मचारी पोल से हमारे गांव की बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। उधर कर्मचारी का कहना था कि लाइट फाल्ट होने की वजह से तार काटा गया है अब वो तार चीपलाटा ग्रेड़ का कर्मचारी ही जोड़ेगा। राहगीरों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए कहा कि तीन घंटे तक सडक़ पर जाम लगा रहा और बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मोके पर ही नहीं पहुंचे।