इस्लामपुर निवासी सुरेश कुमार व मंडा गांव निवासी श्रीराम जाट की दर्दनाक मौत
पलसाना में बुधवार को एक कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसी और उसी में फंसी रह गई। हादसे का ऐसा मंजर देखकर लोगों की रूह कांप उठी। तेज धमाके की आवाज सुनते ही लोग दौडक़र आए और पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के इस्लामपुर निवासी सुरेश कुमार अपने ननिहाल से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान मंडा गांव में स्थानीय निवासी श्रीराम जाट भी लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गया। दोनों बाइक पर बैठकर कुछ दूर चले ही थे कि एनएच 52 पर सीकर से जयपुर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सडक़ की गलत दिशा में आकर बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं श्रीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने भी प्राथमिक उपचार के बाद पलसाना अस्पताल से सीकर रैफर करते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीकर और पलसाना अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
-लिफ्ट नहीं लेता तो बच जाता मृतक श्रीराम जाट भी उसी रास्ते पर खड़ा था। इस दौरान सुरेश कुमार बाइक पर जा रहा था। श्रीराम ने सुरेश को रोककर आगे छोड़ देने को कहा। जिसके बाद दोनों बाइक पर रवाना हो गए। कुछ दूर बाद ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दोनों की मौत हो गई।