झुंझुनू

शहीद चाचा- भतीजे महताब सिंह और दारा सिंह की प्रतिमाओं का किया अनावरण

सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह बाजौर ने

झुंझुनू के निकटवर्ती बाकरा गांव में शुक्रवार को शहीद महताब सिंह और दारा सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह बाजौर ने किया। महताब सिंह 23 अप्रैल, 1972 को पठानकोट में तथा दारा सिंह 19 जून 1989 को ऑपरेशन पवन के दौरान श्रीलंका में शहीद हुए थे। प्रतिमा अनावरण समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेता विशंभर पूनिया ने की। इस दौरान शहीद वीरांगना सरबती देवी और संतोष देवी सहित परिवार जनों का सम्मान किया गया। सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि यह पहला मौका देख रहे हैं जब चाचा और भतीजा दोनों ही शहीद हुए और दोनों ही के परिवारों ने मिलकर एक ही जगह पर मूर्ति स्थापना की है। यह अपने आप में बहुत ही बड़ा गर्व का विषय है। वहीं शहीद परिवारों में नौकरी मिलने के सवाल पर प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि हमने कानून बना दिया है और सरकार कोई भी आए हर हालात में शहीद के परिवारों को नौकरी देनी पड़ेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर रवि जैन, महालक्ष्मी ज्वैलर्स के चेयरमैन मनरूप मांठ गढला वाले, अलसीसर प्रधान गिरधारीलाल खीचड़, सैनिक कल्याण अधिकारी झुंझुनूं परवेज अहमद हुसैन, बाकरा सरपंच बबीता खीचड़, भाजपा नेता विनोद झाझडिय़ा थे। महालक्ष्मी ज्वैलर्स के जय सिंह मांठ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झुंझुनूं की शहीद माताओं व वीरांगनाओं को प्रणाम किया और कहा कि हम धन्य जो हमारा जन्म इस वीर प्रसुता भूमि पर हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि देश में जब बात सैनिकों की संख्या की हो या फिर शहीदों की हो झुंझुनूं जिला अग्रणी रहा है। वहीं उन्होंने शहीद भगत सिंह व उनकी माता को लेकर एक कविता भी सुनाई।

Related Articles

Back to top button