ग्राम पंचायत लाखनी में
खण्डेला( अरविन्द कुमार) ग्राम पंचायत लाखनी में स्थित सामुदायिक भवन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 167 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद वीरांगना सरोज देवी एवं यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष मील थे। अध्यक्षता सरपंच महेश बाजिया ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़, रणजीत महरानियाँ, उपसरपंच रामकिशन वर्मा, मालाकाली सरपंच धर्मवीर फौजी, बावड़ी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया, रामनिवास बाजिया, जगन बाजिया, शंकर फौजी, संजू मलाकाली, जे.पी नेहरा, कालाडेरा छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकला नागोरी थी। रक्तदान शिविर आयोजकों द्वारा शहीद वीरांगना सरोज देवी माता प्रभाती देवी को शॉल ओढ़ाकर व अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। शहीद वीरांगना सरोज देवी द्वारा शहीद हवलदार दीपचंद वर्मा की फोटो के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल व राहुल देव ने बताया कि शहीद की स्मृति में लगे रक्तदान शिविर में 167 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल की ट्रॉमा ब्लड बैंक टीम एवं सीकर कल्याण हॉस्पिटल कि ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओं को शिवा भगत सिंह सेवा समिति के सचिव सुरेश महला, अध्यक्ष वरुण सिंघल, संरक्षक राहुल देव वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। तथा ग्राम पंचायत बावड़ी सरपंच बिमला देवी बाजिया द्वारा फल वितरण किए गए। इस मौके पर सुनील वर्मा, नितेश लाखनी, श्रवण खींची, योगेन्द्र जालुण्ड, पूरणमल ढ़ेणवाल,अनिल वर्मा, पोंटिंग बावड़ी, संजू बावड़ी, संजू मूंडरू, मोंटू मूंडरू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।