झुंझुनूताजा खबर

शहीद मेले का कुश्ती दंगल में 11000 रू की कुश्ती बगड़ के राकेश अखाड़ा ने बाजी मारी

 

चंवरा शहीद मेले में कुश्ती दंगल में दाव पेंच दिखाते पहलवान

चंवरा में रविवार को अमर शहीद करणीराम – रामदेव के शहादत दिवस पर मेले में कुश्ती दंगल हुआ। जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान आदि के अखाड़ों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती 51 रू से लेकर 11000 रू तक हुई। जिसमें महिला वर्ग में 2500 रू की कुश्ती सोनिया खुडाना , 1100 रू की में बलकेश ने तो 1100 रू की बगड़ के पायल व मणकसास अडवाना के रविन्द्र के बीच हुई । रविन्द्र ने दाव पेंच दिखाते हुए महिला पायल को चित कर दिया। रविन्द्र अडवाना विजय रहे। अन्तिम कुश्ती पुरूष वर्ग में 11000 रू की नवीन भिवानी व राकेश बगड़ के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए राकेश ने नवीन को पछाडक़र जीत हासिल की। कोच मंगेजा राम गुर्जर भगेगा निर्णायक भूमिका निभाई। मेला कमेटी के द्वारा विजेता पहलवानो को नगद पुरस्कार देकर सम्मान्ति किया गया। इस दौरान राधाकिशन, डा विकास गिल, रामेश्वर सिंह,  डा.नरेन्द्र सिंह गिल, गुरूदयाल सैनी, एडवाकेट विद्याधर गिल, अनिल गिल, महेश सैनी किशोरपुरा, बंशीधर गुढ़ा आदि मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button