राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेेमसिंह बाजौर ने चूरू सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार सरकार ने शहीदों के सम्मान में कई कारगर कदम उठायें है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नया पैकेज तैयार किया है जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि शहीद के परिवार से ब्लड रिलेशन में किसी एक योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जा सकेगी। यह नियम स्वतंत्रता के बाद शहीद हुए सभी शहीद परिवारों पर लागू होगा। बाजौर ने कहा कि हमने जिला स्तर पर शहीदों के नामांकन के लिए निर्देशित किया है ताकि जिला स्तर पर शहीदों के नामों से रू-ब-रू होकर आमजन में देशभक्ति की भावना जगाई जा सके। बाजौर ने कहा कि भविष्य में जिला स्तरीय सैनिक कल्याण अधिकारी अब हर महिने शहीदों के परिवारों के साथ सीधा संवाद करेंगे ताकि उनकी समस्याओं पर रिवल टाइम में कार्यवाही की जा सके। उल्लेखनिय है कि बाजौर ने 9 से 24 मई तक चूरू के हर शहीद परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका सम्मान किया हैै। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान चूरू जिले में कुल 88 शहीद परिवारों का सम्मान श्री बाजौर ने किया। इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा के सदस्य श्री कर्नल जगदेव चौधरी सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।