शहीद दीपचंद वर्मा के पैतृक गांव बावड़ी में
जाजोद(अरविन्द कुमार) शहीद दीपचंद वर्मा के पैतृक गांव बावड़ी में आज रविवार को फोर्सेज श्रीमाधोपुर क्लब सदस्यों के द्वारा शहीद दीपचंद वर्मा की फोटो पे पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। फोर्सेज क्लब श्रीमाधोपुर के सदस्य ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य शहीद परिवार के साथ हैं,भले ही वह ड्यूटी पर हो जब भी शहीद परिवार को उनकी जरूरत पड़ेगी तो हमेशा शहीद परिवार के साथ रहेंगें। शहीद के छोटे भाई सुनील वर्मा ने बताया कि फोर्सेज क्लब श्रीमाधोपुर के द्वारा शहीद दीपचंद वर्मा की बेटी कुशुम के नाम सुकन्या योजना में 1 लाख 26 हजार 700 रुपए का चेक सौंपा। फोर्सेज क्लब श्रीमाधोपुर के सदस्यों ने बताया क्लब की स्थापना अक्टूबर 2018 में हुई थी। क्लब में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएस, एसएसबी, आईटीबीपी, आसाम राइफल, इंडियन रेलवे, दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, समाजसेवी, अध्यापकगण, चिकित्सकगण के सहयोग से शहीद परिवार की सहायता की जाती है। क्लब के सदस्य ने बताया कि अक्टुम्बर 2018 में संगठन का गठन किया गया था। जिसमें रोहिताश यादव भारणी के परिवार को 2 लाख 20 हजार, महेश निठारवाल हाँसपूर के परिवार को 1 लाख, महेश मीणा लाम्पूवा के परिवार को 1 लाख 11 हजार, गोपीचंद जाट गड़टकनेत के परिवार को 93 हजार, हवासिंह लाम्बा थोई के परिवार को 1 लाख 11 हजार तथा शहीद दीपचंद वर्मा बावड़ी के परिवार को 1 लाख 26 हजार 700 रुपए की आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर फोर्सेज श्रीमाधोपुर क्लब सदस्य, बावड़ी सरपंच प्रतिनिधि, खंडेला कांग्रेस प्रत्याशी व ग्रामीण मौजूद थे।