दांतारामगढ़ ने स्वतंत्रता दिवस पर
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राष्ट्र के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के अमर शहीदों के सम्मान में टीम राजेन्द्र धीरजपुरा व भाजपा परिवार दांतारामगढ़ ने विधानसभा क्षेत्र में शहीद वंदन यात्रा का आयोजन किया। शहीद वन्दन यात्रा का शुभारंभ गुवारड़ी में शहीद हरिप्रसाद यादव स्मारक से किया गया। जहाँ शहीद की मूर्ति पर माला ,पुष्प अर्पित कर अगरबत्ती व दीप प्रज्वलित किये व शहीदो के सम्मान में जयघोष लगाये गये।इस अवसर बोलते हुये धीरजपुरा ने कहा कि आजादी का जश्न शहीदों की शहादत की बदौलत ही हम मना रहे है उनकी कुर्बानी को हमे सदैव स्मरण करना चाहिए।शहीद वन्दन यात्रा गुवारड़ी से प्रारम्भ होकर ठेहट में शहीद महेश बिजारणीयां स्मारक, पलसाना में शहीद सीताराम कुमावत स्मारक व लामियां में शहीद कुलदीप सिंह स्मारक तक निकाली गयी। शहीद वन्दन यात्रा के समापन अवसर पर पूर्व भाजपा जिला मंत्री बाबुलाल हलदुनियां ने कहा कि हमारी हर श्वांस शहीदो के नाम हैं वतन पर जान लुटाने वालों से राष्ट्र को सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए।संपूर्ण राष्ट्र स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के अमर शहीदों को शत शत नमन करता है ।इस अवसर पर गुवारड़ी के पूर्व सरपंच गिरधारी यादव ,भाजयुमो जिला मंत्री सुशील शर्मा, चंद्रशेखर दाधीच कांकरा, समाजसेवी श्रवण बुरडक ,रोहित पारीक ,बीएल वर्मा चक ,मुकेश वैष्णव, छीतरमल कुमावत ठेहट, पलसाना सरपंच रूप सिंह शेखावत ,शिवराज सिंह शेखावत सुरेंद्र सिंह ,लामिया के पूर्व सरपंच सोनाराम जींजवाडिया, श्रवण सिंह ,बजरंग बिजारणियॉ,श्रवण सिंह शेखावत अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।