एफर्ट्स कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
झुंझुनू, आज एफर्ट्स कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंबेडकर भवन झुन्झुनू में किया गया। जिसमें दिनांक 10 सितंबर 2020 को एफर्ट्स के स्थापना दिवस के उपलक्ष में वंचित प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु कोचिंग या संस्था के नाम चेक वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पवन कुमार आलड़िया क्यामसर ने कहा कि आयोजन कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। एफर्ट्स झुंझुनू जिले की वह संस्था है जो अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से वंचित प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग करने हेतु सहायता प्रतिवर्ष उपलब्ध कराती है। बैठक में अब तक प्राप्त हुए आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सीताराम बास बुडाना ने कहा कि जो बच्चे एफर्ट्स के नियमों के अंतर्गत आते हैं वे प्रतिभागी अपना आवेदन 31 अगस्त 2020 तक जमा करवा सकते हैं। इस दौरान अजय काला ने बताया कि एफर्ट्स में अब तक जिन भामाशाहों ने सहयोग किया है उनका भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील गोठवाल, नरेंद्र कहडायला, मुकेश हालु, राकेश बेसरवाल, सुमेर शास्त्री डॉ महेश सरोवा, मुकेश महरिया, ,नवनीत आदि उपस्थित थे।