चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं से 15 लोगों ने जयपुर पहुंचकर अपना प्लाज्मा किया की दान

प्लाज्मादाताओं सहित शिविर की टीम की चिकित्सा मंत्री ने की हौसला अफजाई

झुंझुनूं, जिले से एडीएम राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल धर्मपत्नी सुधा अग्रवाल सहित 15 लोगों ने रविवार को जयपुर पहुंचकर चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। चिकित्सा मंत्री डॉ रघुशर्मा ने सभी डोनर्स से शिविर टीम सहित मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं ने प्लाज्मा शिविर आयोजित कर जीवन रक्षा का एक नया नवाचार किया है । टीम में सीएमएचओ डॉ छोटलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर, चूरू मेडिकल कालेज की डॉ उपासना चौधरी, डॉ रजनीश सहित अनेक लोग शामिल थे । सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विगत दिनों बीडीके अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन के लिए स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया था जिसमें 48 लोगो ने अपने सेम्पल देकर प्लाज्मा डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था इसमे से 24 के सैम्पल प्लाज्मा डोनेशन योग्य पाये गए जिसमें से पहले चरण में 15 लोगों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए रविवार को जयपुर बुलाया था। डॉ गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा मंत्री डॉ रघुशर्मा ने झुंझुनूं जिले के चिकित्सकीय नवाचारों, सेवाओं और व्यवस्था की सराहना करते हुए टीम का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button