कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए
झुन्झुनू, मान नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष पवन मवंडिया व सांसद नरेंद्र कुमार की अगुवाई में मनाई गई। जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई जिसमें बोलते हुए जिलाध्यक्ष मवंडिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन देश को समर्पित था। देश के विकास के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सम्पूर्ण देश के गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य किया। देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न किया। कारगिल विजय जैसी सौगात दी। सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कूटनीतिक एवं रणनीतिक रूप से सम्पूर्ण विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ाया। उनके विकासकार्यों को देश आज भी याद करता है। वे अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा अटल रहे , जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस मौके पर नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, जिला मंत्री संजय मोरवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, नगर महामंत्री दलीप सैनी, विजेन्द्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष नवल स्वामी, रामनिवास सैनी, रवि लाम्बा, श्री राम सैनी, पुरुषोत्तम सैनी, सुभाष सैनी आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।