झुंझुनूताजा खबर

शहिदों की शहादत को चिरस्थाई बनाने के लिए इनकी देवता के रूप में पूजा अर्चना करे-प्रेम सिंह बाजौर

 सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह बाजौर ने कहा है कि जिले के सैनिकों ने देश के लिये अपने प्राण न्योछावर किये हैं। हमें उनकी शहादत को चिरस्थाई बनाने के लिये इनकी देवता के रूप में पूर्जा अर्चना करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का यह धर्म है कि वह अपनी हर खुशी में शहीदों को भी अपनी खुशी में शामिल करें।   बाजौर शुक्रवार को जिले की झुंझुनू पंचायत समिति के बाकरा गांव में शहीद नायब रिसालदार मगन चंद की मूर्ति अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे जवान दुश्मन से सामना करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि सीमा पर विकट परिस्थितियों में रहकर भी हमारे जवानों ने दुश्मन को सीमा में पैर नहीं रखने देते। यही बात हमारे लिये गर्व करने लायक है। उन्होंने भारत की धरा को धन्य बताते हुए कहा कि धन्य है यह धरती जिसने इन वीरों को जन्म दिया है। वह गांव भी सौभाग्यशाली है जिनकी वीरता से यह देश सुरक्षित है।  बाजौर ने तीन वीरांगनाओं का सम्मान भी किया, उनमें शहीद मगन सिंह की वीरांगना श्रीमती पन्ना देवी, शहीद महताब सिंह की वीरांगना शरबती देवी तथा शहीद दारा सिंह की वीरांगना संतोष देवी को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया।
समारोह में सांसद संतोष अहलावत, मंडावा विधायक नरेन्द्र कुमार, सभापति सुदेश अहलावत, विश्वम्भर पूनिया, बाकरा सरपंच बबिता देवी, पूर्व सरपंच हरिराम जांगिड़, सतीश खीचड़, पंचायत समिति सदस्य गणेश सिंह शेखावत, सुशील शर्मा देवीपुरिया, भोजाराम खीचड़,सुखराम खीचड़, प्रकाश फौजी, राजेन्द्र चाहर, मनोज जांगिड अनेक संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button