झुंझुनूताजा खबर

शहर के विकास के लिए आपसी तालमेल से हो कार्य- जिला कलक्टर

शहर को जल्द मिले सीवरेज एवं पानी आपूर्ति की सुविधा – झुंझुनू विधायक

झुंझुनू, जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा है कि शहर के विकास में किसी भी तरह की लापरवाही एवं कमी बरर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस कार्य के लिए जो पर्याप्त समय निश्चित किया जाता हो, वह उस समय पर पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। विकास कार्य को पूर्ण करने के लिए एक विभाग दूसरे विभाग से आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य संपादित करें, ताकि समय पर सही कार्य जनता को समर्पित हो सकें। उन्होंने यह बात गुरूवार को कलेक्टे्रट सभागार में बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों से कही। जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद एवं आरयूआईडीपी आपसी सामंजस्य के साथ शहर के विकास के कार्य करें। एक विभाग का कार्य पूर्ण होने के बाद दूसरे विभाग अपना कार्य शुरू कर दें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी का सामना नहीं करना पडें और शहर वासियों को उसका लाभ मिल सकें। झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि सीवरेज का कार्य इतने वर्षो से चल रहा है, यह कब तक पूरा हो जाएगा, ताकि शहरवासियों को इसका फायदा पंहुच सकें। उन्होंने कहा कि जब तक सीवरेज सुविधा शुरू नहीं होगी शहर की गंदगी से निजात नहीं मिल सकेगा। इस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज सप्लाई के लिए 300 कनेक्शनों को जोड़कर टेस्टिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शहर के अधिकाशं भाग में लाईने डाली जा चुकी है। उन्होंने पानी की आपूर्ति के लिए अधिकारियों से फीड बैक जाना, तो अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2020 तक शहर के अधिकाशं हिस्सों में 24 घंटे पानी आपूर्ति प्रारम्भ कर दी जाएगी। अभी तक शहर में 16500 जल कनेक्शन पर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 38 में से 22 पाईंटों पर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। ओला ने कहा कि दिल्ली से आते समय बीड के नजदीक गंदगी के ढेर लगे हुए है, उन्हें हटाकर शहर के इंटरेंश को खुबसूरत बनाने का कार्य किया जाए। यहां इक्कठा होने वाला गंदा पानी सोती गांव तक पंहुच गया है। उसके स्थाई समाधान के कार्य प्रारम्भ करें। वहीं रेलवे स्टेशन के सामने सड़क की चौडाई कम होने को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कहा कि यहां पर यातायात की सुचारू व्यवस्था के प्रयास किये जाए।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद को पीरू सिंह सर्किल से रेलवे स्टेशन तक दोनों तरफ ग्रीनरी विकसित करने, शहर की सड़कों की मरमत करवाने, नियमित रूप से नालों और सड़कों की सफाई करवाने, स्ट्रीट लाईट लगवाने एवं रात के समय शहर में रोशनी की प्रर्याप्त व्यवस्था करवाने, चौराहों एवं पार्को का डवलपमेंट करने, कचरा संग्रहण की प्रभावी मॉनिटरिंग करने, सावर्जनिक शौचालयों का निर्माण करवाने, नियमित रूप से शहर का निरीक्षण करने, रेलवे स्टेशन के सामने कच्ची जगहों पर इंटरलॉकिंग करवाने, नालियों पर फेरो कंवर लगवाने, मंडे्रला रोड स्थित अफाडेबल सोसायटी में सड़क, पानी, रोशनी, सीवरेज की व्यस्था अविलम्ब कर वहां लोगों को बसाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने फलैट की सम्पूर्ण राशि जमा करवा दी है, वे अपना पजेसन लें लेवें इसके लिए नगर परिषद उनको सूचना देना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर परिषद सभापति नगमा बानो, पूर्व पालिकाध्यक्ष तैयब अली सहित जलदाय, विद्युत, सावर्जनिक निर्माण, आरयूआईडीपी, आरएलआरडीसी, नगर परिषद, एलएण्डटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button